Saturday, May 16, 2020

प्रायिकता सिक्के की उछाल पर आधारित प्रश्न

प्रायिकता सिक्के की उछाल पर आधारित प्रश्न 

इस वीडियो में मैं कक्षा 10 के अध्याय प्रायिकता पर चर्चा करूंगा। इस वीडियो में हम सिक्के के उछाल पर आधारित प्रश्नों को समझेंगें। किसी घटना की प्रायिकता बराबर होती है घटना के अनुकूल परिणाम बटा कुल संभावित परिणामों की संख्या ।

आइए सबसे पहले हम एक सिक्के की उछाल से संबंधित घटना को समझते हैं। एक सिक्के की उछाल में संभावित परिणाम हेड और टेल हो सकता है ।कुल दो ही संभव परिणाम है। अतः कुल संभावित परिणामों की संख्या = 2
अब हम एक सिक्के की उछाल में पट आने की प्रायिकता ज्ञात करते हैं।
यहाँ संभावित परिणाम T एक ही है ।
अतः घटना के अनुकूल परिणाम = 1
कुल संभावित परिणाम = 2
अतः प्रायिकता = ½

अब हम दो सिक्के अथवा एक सिक्के की दो बार उछाल में संभावित परिणाम ज्ञात करते हैं ।
यहाँ कुल संभावित परिणाम = 4 है

यदि तीन सिक्के अथवा एक सिक्के की तीन उछाल के संभावित परिणाम ज्ञात करें तो वह 8 होंगे ।
दी गई शर्त के अनुसार अनुकूल घटनाएं ज्ञात करते हैं और सूत्र से अभीष्ट प्रायिकता ज्ञात कर लेते हैं ।

No comments:

Post a Comment