Friday, June 10, 2016

Rajasthan : Poverty and Unemployment

राजस्थान : निर्धनता एवं बेरोजगारी
1. निम्न में से किसके द्वारा गरीबी को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?
(अ) आय में असमानता
(ब) पौषणिक आवश्यकताएं
(स) कृषि की उत्पादकता
(द) बेरोजगारी
2. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का प्रकार है -
(अ) स्थायी बेरोजगारी
(ब) मौसमी बेरोजगारी
(स) शिक्षित बेरोजगारी
(द) उपर्युक्त सभी
3. राजस्थान में बेरोजगारी का मुख्य कारण है -
(अ) प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियां
(ब) जनसंख्या की तीव्र वृद्धि
(स) प्रभावी रोजगार नीति का अभाव
(द) उपर्युक्त सभी
4. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के अन्तर्गत पाई जाने वाली बेरोजगारी का प्रकार है -
(अ) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(ब) स्वैच्छिक बेरोजगारी
(स) अनैच्छिक बेरोजगारी
(द) घर्षणात्मक बेरोजगारी
5. उत्पादन की तकनीकों में तेजी के साथ होने वाले परिवर्तनों से उत्पन्न होने वाली अल्पकालिक बेरोजगारी कहलाती है -
(अ) औद्योगिक बेरोजगारी
(ब) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(स) स्वैच्छिक बेरोजगारी
(द) प्रच्छन्न बेरोजगारी
6. निम्न में से किस योजना में निर्धनता-उन्मूलन को योजना के मुख्य उद्देश्य के रूप में स्वीकार किया गया?
(अ) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(ब) चौथी पंचवर्षीय योजना
(स) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(द) सातवीं पंचवर्षीय योजना
7. राजस्थान में निर्धनता व बेरोजगारी उन्मूलन की योजना है -
(अ) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(ब) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(स) राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
(द) उपर्युक्त सभी
8. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(अ) 1975-76
(ब) 1978-79
(स) 1980-81
(द) 1984-85
9. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम को किस कार्यक्रम के अन्तर्गत विलय कर दिया गया है?
(अ) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(ब) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(स) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(द) जवाहर रोजगार योजना
10. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(अ) 1994
(ब) 1996
(स) 1999
(द) 2001
उत्तर : 1. (ब), 2. (ब), 3. (द), 4. (अ), 5. (ब), 6. (स), 7. (द), 8. (ब), 9. (ब), 10. (स) ☑

No comments:

Post a Comment